Posts

बाबा रामदेव के सवालो के बाद मेरे भी 5 सवाल IMA से

 बाबा रामदेव के सवालो के बाद मेरे भी 5 सवाल IMA से 1. आईएमए की प्रयोगशाला कहां पर है? 2. 99% बेक्टेरिया फ्री विदेशी साबुन और टूथ पेस्ट घोषित करने में आईएमए ने क्या प्रक्रिया अपनाई है? 3. अपनी शोध को उन्होंने किस जर्नल में प्रकाशित किया है? 4. आईएमए को इस तरह के प्रमाणपत्र/अनुशंसा बांटने हेतु किसने अधिकृत किया है?  5. धर्म परिवर्तन करने वालीं ईसाई मिशनरी NGO का मैडिकल असोसिएशन में क्या काम? जवाब दो IMA? 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

*त्याग की कथा है“रामायण

 *त्याग की कथा है“रामायण”*  एक रात की बात हैं, माता कौशल्या जी को सोते में अपने महल की छत पर किसी के चलने की आहट सुनाई दी।  नींद खुल गई, पूछा कौन हैं ? मालूम पड़ा श्रुतकीर्ति जी (सबसे छोटी बहु, शत्रुघ्न जी की पत्नी)हैं । माता कौशल्या जी ने उन्हें नीचे बुलाया |श्रुतकीर्ति जी आईं, चरणों में प्रणाम कर खड़ी रह गईं माता कौशल्या जी ने पूछा, श्रुति ! इतनी रात को अकेली छत पर क्या कर रही हो बेटी ?  क्या नींद नहीं आ रही ? शत्रुघ्न कहाँ है ? श्रुतिकीर्ति की आँखें भर आईं, माँ की छाती से चिपटी,  गोद में सिमट गईं, बोलीं, माँ उन्हें तो देखे हुए तेरह वर्ष हो गए । उफ !  कौशल्या जी का ह्रदय काँप कर झटपटा गया । तुरंत आवाज लगाई, सेवक दौड़े आए । आधी रात ही पालकी तैयार हुई, आज शत्रुघ्न जी की खोज में माँ चली । आपको मालूम है शत्रुघ्न जी कहाँ मिले ? अयोध्या जी के जिस दरवाजे के बाहर भरत जी नंदिग्राम में तपस्वी होकर रहते हैं, उसी दरवाजे के भीतर एक पत्थर की शिला हैं, उसी शिला पर, अपनी बाँह का तकिया बनाकर लेटे मिले !!  माँ सिराहने बैठ गईं,  बालों में हाथ फिराया तो शत्रुघ्न जी नेआँखें खोलीं,  माँ ! उठे, चरणों में ग

चाय वाला w/s राहुल

 🥵🥵🤯 एक बार राहुल अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था,  रास्ते में चायवाले के पास चाय पीने रुक गया... चायवाला - कहाँ जा रहे हो ? राहुल - अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा हूँ।  चायवाला - अब कोई फायदा नहीं हैं वहां जाने का। राहुल - क्यों ?  चायवाला - क्योंकि, वो तो विधवा हो गई है।  राहुल रास्ते से ही अपने गांव वापस आ गया राहुल की माँ - खाली हाथ कैसे आया है...  बहु को कहाँ छोड़ कर आ गया ?  राहुल - माँ...  चायवाले ने कहा कि वो तो विधवा हो गई, इसलिये लाया ही नहीं।  राहुल की माँ -  कलमुहें... तेरे जिंदा रहते वो विधवा कैसे हो सकती है ? राहुल - माँ.... मेरे जिंदा रहते, तू भी तो विधवा हो गई।  राहुल की माँ -  नालायक... मैं तो विधवा इसलिए हो गई थी क्योंकि तेरा बाप मर गया था।  राहुल - तो शायद उसका भी बाप मर गया होगा।  राहुल की माँ : बेटा तुझे कितनी बार समझाया है... उस चायवाले से मत उलझा कर... 😃😁😅🤣🥰😇🤩😍🤑😝

ब्लेक भंगस

 अब ये अफवाह कौन फैला रहा है के BF का मतलब ब्लैक फंगस होता है!! Thank god में किसी का BF नही हूं!!

हिंदी जोक्स चुटकले

 जब किसी लड़की की *आईडी* से कुछ ज्यादा ही रोमांटिक पोस्ट आने लग जाये  तो समझ जाना चाहिए!!  *दुप्पटा ओढे* कोई अपना ही भाई बैठा है!! 😂😂😂🍺

कहानी गधे ओर बाघ की बहस

 एक बार जंगल में गधे और बाघ के बीच बहस हो गई। गधे ने बाघ को बताया कि घास का रंग नीला होता है। लेकिन बाघ ने कहा कि नहीं घास हरी होती है। गधे ने बताया कि तुम गलत हो। घास का रंग नीला ही होता है। लेकिन दोनों ही अपनी बातों पर पड़े हुए थे। दोनों ने तय किया कि इस बात का फैसला हम जंगल के राजा शेर के पास जाकर करेंगे। दोनों ही शेर के पास पहुंच गए। गधे ने जोर से चिल्लाकर कहा कि महाराज आप ही बताइए कि घास का रंग नीला होता है या नहीं। यह बाघ है जो मान नहीं रहा। बार-बार घास का रंग हरा बता रहा है। महाराज अब आप ही न्याय करिए और इस बाघ को सजा सुनाइए। शेर ने बताया कि गधा बिल्कुल सही कह रहा है। इसी कारण इस बाघ को 1 साल की सजा मिलती है। यह सुनकर जंगल के सभी जानवर और बाघ हैरान रह गए। बाघ ने कहा कि महाराज घास का रंग हरा होता है। लेकिन आप मुझे 1 साल की सजा क्यों दे रहे हैं। शेर ने कहा घास का रंग तो हरा ही होता है। लेकिन तुम्हें सजा इसलिए मिल रही है क्योंकि तुम इस मूर्ख प्राणी से बहस कर रहे हो। तुम तो बहुत बहादुर, साहसी और समझदार प्राणी हो। यह तुम्हारी गलती है। तुमको इसके लिए 1 साल की सजा मिलती है। तुम्हें ध्य

Hindi funny joks

 शादी होने के बाद  सारी पोस्ट डिलीट कर दूँगा!! वरना बच्चे सोचेंगे ,पापा  कतई शरीफ ना थे!! @⁨Love You ❤️ ❤️S❤️❤️⁩  की यादे 😜😂😂😂 *इतिहास गवाह है कभी अच्छे लोगों की* ✋🏻😎 🏇🏻®🤴🏻 .*गर्लफ्रैंड💃🏻 नही होती*☝🏻🙁 *जैसे कि में*  ✋🏻😜 जिन लोगों को लगता है अच्छे लोग नहीं बचे दुनिया में!! वो हमारी DP देखकर भ्रम दूर कर सकते हैं  ☝️😎😁😋 रेडियो मिलेगा कहीं  फिलिप्स कम्पनी का खबर सुनने के लिए चाहिए  🥱🥱🙈🙈 सब बेन 😕