चाय वाला w/s राहुल

 🥵🥵🤯

एक बार राहुल अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था, 

रास्ते में चायवाले के पास चाय पीने रुक गया...


चायवाला - कहाँ जा रहे हो ?


राहुल - अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा हूँ। 


चायवाला - अब कोई फायदा नहीं हैं वहां जाने का।


राहुल - क्यों ? 


चायवाला - क्योंकि, वो तो विधवा हो गई है। 


राहुल रास्ते से ही अपने गांव वापस आ गया


राहुल की माँ - खाली हाथ कैसे आया है... 

बहु को कहाँ छोड़ कर आ गया ? 


राहुल - माँ... 

चायवाले ने कहा कि वो तो विधवा हो गई, इसलिये लाया ही नहीं। 


राहुल की माँ -  कलमुहें...

तेरे जिंदा रहते वो विधवा कैसे हो सकती है ?


राहुल - माँ....

मेरे जिंदा रहते, तू भी तो विधवा हो गई। 

राहुल की माँ -  नालायक...

मैं तो विधवा इसलिए हो गई थी क्योंकि तेरा बाप मर गया था। 

राहुल - तो शायद उसका भी बाप मर गया होगा। 

राहुल की माँ : बेटा तुझे कितनी बार समझाया है...

उस चायवाले से मत उलझा कर...

😃😁😅🤣🥰😇🤩😍🤑😝

Comments

Popular posts from this blog

जय श्रीराम - *🏹रामचरित मानस के कुछ रोचक तथ्य🏹

कहानी गधे ओर बाघ की बहस